उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी ग्राम क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 10 खनिज स्टॉकों को सीज किया और दो लोडर व दो डंपर भी सीज किए।दरअसल, रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर खनिज सामग्री निकाली जा रही थी। अवैध खनन करने वाले लोग अपने वाहनों से गांव के आसपास स्टॉक होल्डर को खनिज की बिक्री कर रहे थे। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी गांव के पास अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की ताे खनन भंडारण में अनियमितता पाई। राजस्व टीम ने आसपास स्थित 10 खनन भंडारण और दो लोडर, दो डंपर अवैध खनन में सीज कर दिए।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया