पितृ अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में उमड़ी भारी भीड़ के कारण हाईवे पर जाम लग गया। हाईवे पर रेंग-रेंग कर वाहन आगे बढ़ते दिखे। पंतद्वीप पार्किंग, रोड़ीबेल वाला हाईवे और शंकराचार्य चौक, सिंहद्वार तक वाहनों का रैला दिखाई दिया।सिंहद्वार फ्लाईओवर से शंकराचार्य चौक पहुंचने में जहां चार मिनट का समय लगता है, वहीं बुधवार को चालीस मिनट का समय लगा।
पितृ अमावस्या और गांधी जयंती की छुट्टी एक साथ होने पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई। शहर की अंदरूनी सड़कों और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सिंहद्वार से लेकर पंतद्वीप पार्किंग के पास तक जाम लगा रहा। शंकराचार्य चौक से लेकर सिंहद्वार फ्लाई ओवर तक वाहनों खड़े रहे। सुबह 11 बजे जाम लगने की शुरुआत हुई, जो दोपहर बाद तक रही। इधर शहर के अंदर ललतारौ पुल के निकट भी वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। शहर के अंदर तुलसी चौक से देवपुरा चौक और शिवमूर्ति चौक से तुलसी चौक को आने वाले सभी वाहनों को बंद किया गया। शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर से स्थानीय वाहनों को छोड़कर सभी बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कराया गया था। एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि पितृ अमावस्या होने के चलते यातायात का दबाव अधिक था, उसके बावजूद पुलिस फोर्स यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में दिनभर जुटी रही।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा