मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पेयजल, अतिक्रमण, राजस्व, जल जीवन मिशन आदि से संबंधित 36 समस्याएं सामने आईं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान के न पहुंचने पर नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो समस्याएं मौके पर निस्तारित नहीं हो पाई हैं, संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या एवं शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तय समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फील्ड भ्रमण, स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए।
उन्होंने गलत रिपोर्टिंग न करने की हिदायत दी और कहा कि गलत रिपोर्टिंग करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। प्रमुख समस्याओं में शांति देवी ने बेटों द्वारा घर से निकाले जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को उनके आवास पर भेजकर समस्या का समाधान किया। प्रभाकर मिश्रा ने अपने जीर्ण-क्षीर्ण भवन को गिराने में किराएदारों द्वारा विरोध करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को मौका मुआयना कर प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महिलाप सिंह ने गांव की सरहद निर्धारण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ चकबंदी को गांव की सरहद निर्धारण के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया