श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद पुलिस ने सोमवार को दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूटे गए करीब 50 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं।साथ ही देसी पिस्तौल भी मिली है।
डीजीपी अभिनव कुमार के अनुसार, बाकी बचे दो बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हरिद्वार में हुए एनकाउंटर के बाबत सोमवार को डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय मेंं पत्रकार वार्ता में बताया कि एक सितंबर को ज्वालापुर में हुई डकैती की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था।उन्होंने भी खुद मौका मुआयना किया था। चौतरफा दबाव के बीच पुलिस टीम लगातार दूसरे राज्यों में दबिश दे रही थी। शुरुआती जांच में ही पता चल गया था कि यह गैंग बाहर किसी राज्य का है। ऐसे में पुलिस ने आसपास के राज्यों की पुलिस की मदद से बदमाशों के ठिकानों पर छापे मारे।
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की