भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने भारतीय नौसेना के लिए सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) तोप का निर्माण किया है।यह 35 किलोमीटर के दायरे में हवा, पानी और समुद्र में विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकने और लक्ष्य की स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के गोला बारूद का खुद ही चयन करने में भी सक्षम है।
बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक डीएस मुरली ने कहा कि यह तोप देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका निभाएगी। यह तोप भारतीय नौसेना की ओर से बीएचईएल को दिए गए 38 अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप के आर्डर के तहत निर्मित पहली तोप है। इसके बाद बीएचईएल 37 और अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप की आपूर्ति करेगी।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया