बहादराबाद क्षेत्र की एक नामी संस्था पर फर्जी पोस्ट कर ब्लैकमेल करने और एक लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोहनजी पुरी के मालिक शैलेश मोदी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बहादराबाद हाईवे पर उनकी दुकान है। एक सप्ताह पहले हरियाणा के गोहाना में रहने वाला संदीप शर्मा उनकी दुकान पर आया।उन्होंने बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. वह खाने की तारीफ करते हुए अपने अकाउंट पर वीडियो अपलोड करते थे। इसके लिए उसे एक लाख रुपये की जरूरत है. कथित तौर पर इस बात से इनकार करने के बाद कि उसने ब्लैकमेल करते हुए झूठी पोस्ट की थी, कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि संदीप ने प्रतिष्ठान के नाम पर एक नकारात्मक पोस्ट किया था, जिससे प्रतिष्ठान का नाम खराब हो गया था। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया