एक्कड़ कलां रौ नदी पर पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पुल के नीचे पाइप और मिट्टी डालकर रपटा बनाया था जो बरसात में तेज पानी के चलते टूट गया। शुक्रवार रात रौ नदी में आए तेज पानी से रपटा पूरी तरह तहस नहस हो गया।इससे 15 गांवों का संपर्क ज्वालापुर और बहादराबाद से कट गया है। एक्कड़ कलां रौ नदी पर बना पुल 2016 में अधिक पानी आने के कारण टूट गया था। इसके बाद पुल को दोबारा नहीं बनाया गया। लोनिवि विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के के लिए पुल के नीचे दोनों ओर दीवार लगाकर एक रपटा बनाया था जिससे होकर लोग आवाजाही कर रहे थे। यह रपटा पिछले दिनों बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था जो कि शुक्रवार को बारिश के तेज पानी आने से टूट गया।

More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया