जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर कॉरिडोर के संबंध में एक बैठक जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल नगर निगम क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को जनता के बीच में उतरकर कांग्रेस की झूठ की राजनीति का विरोध करना चाहिए।कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ चुनाव के समय जनता की याद आती है और वह सिर्फ जनता को भ्रमित कर चुनावी राजनीति करते हैं।
गोयल ने कहा कि कांग्रेस के लोग नगर निगम चुनाव निकट देखकर ही कॉरिडोर के मुद्दे पर झूठ बोलकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि इस विषय में मुख्यमंत्री कांवड़ मेले में हरिद्वार आगमन पर पत्रकारों के समक्ष स्पष्ट कर चुके हैं कि अभी मात्र सर्वे हो रहा है और जो भी योजना बनाई जाएगी वह स्थानीय निवासी तथा स्टेक होल्डर्स संतगण आदि के सुझाव लेकर ही बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि शहर के वर्तमान स्वरूप को संजोते हुए ही विकास योजना बनाई जाएगी।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सर्वे करने वाली एजेंसियों की एक बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापार मंडल, धर्मशाला समिति, होटल एसोसिएशन, गंगा सभा आदि के पदाधिकारियों के साथ हो चुकी है, जिसमें यह स्पष्ट हो गया था कि अभी कोई योजना नहीं बनी है। साथ ही डीएम हरिद्वार द्वारा भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भी सभी जानकारी दी गई है। उन्होंने कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं का झूठा चरित्र हरिद्वार की जनता जानती है, इसीलिए वह हरिद्वार में लगातर उन्हें सत्ता से बेदखल किए हुए हैं।
More Stories
हरिद्वार डिपो की बस ईट से भरे ट्रक से टकराई
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई
जिलाधिकारी ने हरिद्वार तहसील का औचक निरीक्षण किया