पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी फरार हो गए।पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक जनपद के झबरेडा थाना पुलिस को एक वाहन में दो गोवंश को बांधकर ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ताशीपुर इकबालपुर रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक छोटा हाथी वाहन को पुलिस ने रोका। इस दौरान वाहन में बैठा चालक, परिचालक तथा वाहन के पीछे-पीछे बाइक पर आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक व परिचालक को पकड़ लिया, लेकिन बाइक सवार दोनों व्यक्ति भाग निकले। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गोकशी करने के उपकरण व दो गोवंश बरामद किए।पूछताछ में आरोपितों ने दोनों पशुओं को गोकशी करने के लिए अपने बाइक सवार साथियों सलमान व शाहरुख निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख झबरेडा के साथ मिलकर ले जाना बताया। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम नदीम व परविंदर पुत्र रामदास निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बताए।
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा