हरिद्वार में जल भरने गए चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन कांवड़ियों का रविवार को पार्किंग शुल्क को लेकर ठेकेदार से झगड़ा हुआ था. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए थे.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े में शामिल चारों कांवड़ियों को अरेस्ट कर लिया है. इन कांवड़ियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले महंत सौरभ गिरी नागा बाबा (40), दिव्य उर्फ दीपू (19), रजत (19) और अरुण (18) के रूप में हुई है.
ये सभी कांवड़िए भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल भरने ट्रैक्टर ट्रॉली से हरिद्वार पहुंचे थे. मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक नीलकंठ मंदिर के पास जानकी पुल पार्किंग में इन कांवड़ियों ने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और जल भरने के लिए चले गए. जब वापस लौटे तो पार्किंग ठेकेदार ने इनसे पार्किंग शुल्क मांगा. इसी बात पर कांवड़ियों का पार्किंग कर्मचारी बालम सिंह बिष्ट, अजय और सुभाष के साथ झगड़ा हुआ और मारपीट हुई. आरोप है कि इस दौरान कांवड़ियों ने तलवार से पार्किंग ठेकेदार और पार्किंग कर्मचारियों पर हमला किया.
More Stories
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा
कुश्ती डायरेक्टर ने हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय खेलो की तैयारियो का जायजा लिया
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे