चेन लुटेरों की धरपकड़ के लिए निकली दिल्ली पुलिस की एक टीम को ज्वालापुर में फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने घेर लिया। कार की ईएमआई रुकने का हवाला देते हुए गाड़ी छीनने का प्रयास किया।नाकाम होने पर अपने साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।पुलिसकर्मियों ने अपनी सरकारी पिस्टल दिखा कर जान बचाई। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी जिले की एंटी स्नैचिंग सेल में तैनात एएसआई मनोज कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली के थाना बेगमपुर में दर्ज एक मुकदमे के आरोपितों की तलाश में वह हैड कांस्टेबल राजेंद्र और नवीन, कांस्टेबल शैलेश के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए निकले थे।
मंगलवार की दोपहर हरिद्वार से दिल्ली लौटने दौरान ज्वालापुर में हाईवे पर झिलमिल ढाबा के पास तीन चार युवकों ने उनकी प्राइवेट कार रोक ली और चाबी निकालने लगे। बदतमीजी करते हुए गाड़ी साइड लगाने को कहा।कार चला रहे हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने गाड़ी साइड में लगाई तो आरोपितों ने बताया कि वह फाइनेंस वाले हैं और कार की ईएमआई टूटी हुई है। इसलिए कार उठाई जाएगी।आरोप है कि पुलिस टीम ने उनसे परमिशन मांगी तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने अपना परिचय देते हुए दिल्ली पुलिस का आई कार्ड भी दिखाया लेकिन उन्होंने गालीगलौच व धक्का मुक्की करते हुए अपने 10-12 और साथियों को बुला लिया। स्कूटी और बाइक पर लाठी डंडे लेकर पहुंचे आरोपितों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
मजबूरी में पुलिसकर्मी ने जब सरकारी पिस्टल दिखाई तब उन्होंने मारपीट बंद की और गाली-गलौच करने लगे। लोकल पुलिस को फोन करता देख आरोपित दिल्ली पुलिस का आई कार्ड छीन कर अपनी गाड़ियों से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मी राजेंद्र और शैलेश का मेडिकल कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी गई।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा