गांव में घुसे विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

13 फीट लंबे और करीब एक कुंतल वजन के अजगर को रेस्क्यू करने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए।काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

हरिद्वार की लक्सर तहसील स्थित इस्माइलपुर गांव से सटे खेत में एक विशाल अजगर घुस आया। आसपास के किसानों की नजर अजगर पर पड़ी तो उनके भी होश उड़ गए। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। लक्सर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू करना शुरू किया। झाड़ियों में छिपे इतने बड़े अजगर को पकड़ने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए। काफी देर मशक्कत करने के बाद जब अजगर को झाड़ियों से बाहर लगाया गया तो इतने बड़े अजगर को देखकर ग्रामीण भी आश्चर्यचकित रह गए।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया

About Author