योग गुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को पतंजलि में फूलों की होली खेलकर धूमधाम से उत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि पहले कहा करते थे की राम आएंगे, अब तो राम ही गए हैं। अब जल्द ही राम राज्य भी आ जाएगा।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती भी उत्सव में शामिल हुईं। पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों को उपहार स्वरूप तमाम सामान भेंट किए गए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती ने कहा कि हिंदू धर्म में मान्यता है की नारायण नर के रूप में अवतार लेते हैं। स्वामी रामदेव महाराज ने नर से नारायण बनने का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि परिवार के साथ-साथ समस्त देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार प्रेम, एकता और आपसी सौहार्द का पर्व है। इसे व्यसन मुक्त रहते हुए प्रेमपूर्वक मनाएं। केमिकल युक्त रसायनों का प्रयोग ना करें, प्राकृतिक रंगों से होली को सार्थक बनाएं।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा