उत्तराखंड में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने हरिद्वार की नंद विहार कॉलोनी में पूर्व डीएफओ किशन चंद के आवास पर छापेमारी की।किशन चंद पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।
जांच में एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2017 तक की अवधि के दौरान किशन चंद ने चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण/खरीद के साथ-साथ अन्य कार्यों पर 41.9 करोड़ रुपये की राशि खर्च की। इस दौरान चंद की आय 9.8 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार किशन चंद के पास 32.1 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति जांच में सामने आई थी। छापेमारी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
More Stories
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पांच बालिकाओं ने जिलाधिकारी के साथ 1 दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभाई
हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुभ को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज की