रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं।कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर तिरुपति एनक्लेव निवासी दिलशाद व तिरुपति एनक्लेव सलेमपुर निवासी अनिल कुमार ने अपनी बाइकें चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज शिवालिक नगर चौक से दो आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद की। बरामद बाईकों को आरोपितों ने रानीपुर, सिडकुल व बहादराबाद क्षेत्रों से चोरी की थीं।पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम व आरिफ पुत्र तसलीम निवासीगण नूरी जामा मस्जिद के पास ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
फर्जी दस्तावेज तैयार कर सिम कार्ड एक्टिव करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र में 6 महीने की जुड़वा बच्चियों की हत्या का केस सुलझाया
30 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार