हरिद्वार जिला प्रशासन और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने मिलकर पार्क के भीतर बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। धामी सरकार के निर्देश पर ये कारवाई आज मंगलवार को पूरी हुई।अवैध मजार को लेकर वन विभाग ने पहले खुद ही हटा लेने के लिए नोटिस चस्पा किया था।
राजाजी टाइगर रिज़र्व की बेरीवाड़ा फॉरेस्ट रेंज में डालूवाला माजमाता गांव के पास बनी इस अवैध मजार को लेकर जिला प्रशासन ने कुछ हफ्ते पहले बैठक की थी, जिसमे राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी सम्मिलित हुए थे। जिसके बाद इस अवैध मजार के खादिम को नोटिस देकर उन्हें जमीन के दस्तावेज दिखाने को कहा गया था। नोटिस का जवाब नही दिए जाने के बाद पुनः खुद ही इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिया गया। जिसकी समयावधि बीत जाने के उपरांत आज राजाजी पार्क प्रशासन की टीम ने इस अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।मजार के भीतर कोई मानवीय अवशेष नही मिले।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अवैध धार्मिक ढांचे को हटाने के लिये पर्याप्त समय दिया गया। आज अवैध ढांचे के ध्वस्तीकरण कार्य को वन विभाग ने पूरा कर दिया।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा