सनातन धर्म था, है और हमेशा रहेगा : संघ प्रमुख मोहन भागवत

आचार्य महामंडलेश्वर के 25 साल पूरे होने के अवसर पर हरिद्वार के हरिहर आश्रम में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए मोहन भागवत पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने आश्रम में संत समाज से मुलाकात कर उनके साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की.

सनातन धर्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर समाज में कुछ विसंगतियां आती रहती हैं और वो दूर भी हो जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सनातन धर्म हमेशा से ही जन कल्याण की बात करता हैं.इस दौरान संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश को चलाने वाले प्रजा पर शासन करने के लिए नहीं बल्कि उनका पालन के लिए रहें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में आने के पहले दिन ही कहा था कि वो एक प्रधान सेवक हैं, ऐसी सोच के साथ ही लोग सत्ता और शासन में रहें.

कार्यक्रम में राम जन्मभूमि मंदिर न्यास के महामंत्री चंपत राय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई राजनेता और साधु संतों ने शिरकत की थी.

About Author