उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में खाली चल रहे 1455 पदों के लिए भर्ती निकल गई है. उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड की ओर से इस संदर्भ में विज्ञप्ति जारी कर दी है
.चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि इन पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी जबकि 1 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि यह भर्ती वर्षवार वरिष्ठता के आधार पर होगी और उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण वाले नर्सिंग पास आउट युवाओं का ही इसमें चयन हो पाएगा.उन्होंने बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा और डिग्री करने वाले नर्सिंग अधिकारी महिला और पुरुष दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड की ओर से भर्तीको लेकर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी अब आवेदन कर सकते हैं.
More Stories
बस संचालकों ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हंगामा किया
हरिद्वार लोक निर्माण विभाग 9.10 करोड़ की लागत से पथरी रोह क्षेत्र में 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण करेगा
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची