मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार में 14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 को 14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली.अधिकारियों ने डीएम को बताया कि 387.85 करोड़ की लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण और 776.43 करोड़ की लागत के योजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है.

डीएम ने एक-एक करके लोक निर्माण, पेयजल निगम, जल संस्थान, अमृत योजना, जल जीवन मिशन, परियोजना प्रबन्धक निर्माण ईकाई, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि से राज्य योजना/केन्द्र पोषित योजना तथा बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत उनके विभागों में कौन-कौन सी योजनायें, जो पूर्ण हो चुकी हैं, उनका लोकार्पण तथा कौन-कौन सी ऐसी योजनायें हैं, जिनका शिलान्यास होना है, इस पर विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली. इस पर अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की राज्य योजना और केन्द्र पोषित योजना के लोकर्पण और शिलान्यास की जानकारी दी. इस मौके पर सीडीओ प्रतीक जैन, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी आदि मौजूद रहे.

About Author