गोकशी मामले में फरार आरोपी जल्द ना मिले तो पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर मुनादी करते हुए पुलिस ने 82 सीआरसीपी का नोटिस चस्पा कर दिया।जल्द आरोपियों के हाथ न आने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी।
पुलिस के अनुसार, अगस्त में वाल्मीकि बस्ती रोड पर सुनसान स्थान पर गोकशी कर रहे इरफान, उसके पुत्र हसीन निवासी गांव रथेडी नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल पता सुभाषनगर, सोनू पुत्र हनीफ निवासी गायत्री विहार सराय रोड को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
छापे के दौरान शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू और परवेज उर्फ अल्लाहदीया निवासी मोहल्ला कस्साबान फरार हो गए थे। फरार आरोपियों के हाथ न आने पर पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर उपनिरीक्षक नरेश गंगवार ने टीम के साथ शुक्रवार को दोनों आरोपियों के घर पर मुनादी कराई। 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा किए। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी अगर खुद कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

About Author