सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व सरमा तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचे।यहां उन्होंने प्राचीन नारायणी शिला मंदिर पहुंचकर अपने पूर्वजों का तर्पण करने के साथ पितृ श्राद्ध संपन्न किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पितृ विसजर्नी अमावस्या पर वे हर साल हरिद्वार में नारायणी शिला पूर्वजों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचते हैं।
पितृ पूजन संपन्न करने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व सरमा ने सनातन धर्म पर की जा रही लगातार बयानबाजी पर कहा कि कुछ लोग देश में चाहते हैं कि सनातन और सनातन से जुड़ी परंपराएं खत्म हो जाएं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह लोग नहीं थे तब से सनातन धर्म है। करीब 5000 साल से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चलती आ रही हैं। हमारा देश और हमारे सनातन धर्म की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेंगी।
More Stories
चारधाम यात्रा की पंजीकरण और ओटीपी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार के बहादराबाद में रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत
रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया