खनिज पट्टों को 1 अक्टूबर से उप खनिज चुगान की अनुमति

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट भवन में उप खनिज चुगान कार्य प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी को खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने उपखनिज चुगान कार्य के सम्बन्ध में जानकारी दी।बैठक में डीएम ने जिन-जिन खनन पट्टों की वैधता है तथा जो सभी मानकों को पूर्ण करते हैं, को एक अक्तूबर से खनन एवं उप खनिज चुगान कार्य प्रारम्भ करने की संस्तुति प्रदान की। इसमें वन निगम के तीन लाट-रवासन-1, रवासन-2 तथा कोटावाली भी शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, वन विभाग के अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author