धर्मनगर में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आ की गूंज के साथ मूर्ति विसर्जन शुरू

हरिद्वार। धर्मनगरी में विभिन्न जगहों पर पंडालों में स्थापित भगवान गणपति की मूर्तियों को ढोल-नगाड़ों के साथ गंगा में विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो गया।देर शाम से रात तक गंगा घाटों पर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज के साथ ही मूर्तियों को विसर्जित किया जा रहा है। शोभायात्रा निकालकर रंग गुलाल से खेल थिरकते हुए भक्त गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं।
गणेश चतुर्थी पर शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह घरों और पंडालों में भगवान गणपति की मूर्तियां स्थापित की गई थी। रोजाना आरती और पूजा-अर्चना चल रही है। जिसके बाद अब मूर्ति विसर्जन का दौर शुरू हो गया है। ज्वालापुर में आज चौहान सभा द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में विराजमान गणपति महाराज का ढोल नगाड़ों के साथ विसर्जन किया गया। वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर लोढ़ा मंडी स्थित काली माता मंदिर में विराजमान गणपति भगवान का भी ढोल नगाड़ों के साथ विसर्जन किया गया।

About Author