भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर रविवार को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। शनिवार को इसको लेकर व्यवस्थाओं को फाइनल टच दिया गया। नड्डा सबसे पहले ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
फिर पंच प्रण की प्रतिज्ञा और ऋषिकुल में ही पौधरोपण करेंगे। इसके बाद देव संस्कृति विश्वविद्यालय में वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन करेंगे।दोपहर में पीलीभीत हाउस में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। शाम को गंगा आरती में भी नड्डा भाग ले सकते हैं। इसके अगले दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देव संस्कृति विवि में मुख्य अतिथि रहेंगे।
शनिवार को नड्डा के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पूरा रूट देखा। उत्तरी हरिद्वार के हाईवे के गड्ढे भरे गए। साथ ही शहरभर में नड्डा के आगमन के पोस्टर बैनर पार्टी के नेताओं ने लगाए हैं। इधर प्रशासन ने अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। नड्डा के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल समेत अन्य प्रदेशभर के नेता शामिल होंगे।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा