भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वोटर चेतना अभियान को लेकर विधानसभावार पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की हैं। पदाधिकारी जिलों में आयोजित कार्यशाला के आयोजन सहित आगामी अभियान की मॉनिटरिंग भी करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गढ़वाल संभाग की सभी विधानसभाओं में वोटर चेतना अभियान के सफल संचालन के लिए पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है। सभी पदाधिकारी संबंधित विधानसभा में 23,24 और 25 अगस्त को होने वाली कार्यशाला को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 26 से होने वाले नए वोटरों के निर्माण के अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।
पार्टी की ओर से विधान सभावार जिनको जिम्मेदारी तय की गई है। उत्तरकाशी के लिए सौरभ थपलियाल, यमुनोत्री एवम गंगोत्री कुलदीप कुमार, बद्रीनाथ विजय कपरवान,थराली रमेश मैखुरी,कर्णप्रयाग रघुवीर बिष्ट,केदारनाथ ऋषि कंडवाल,रुद्रप्रयाग आशा नौटियाल,घनसाली व देवप्रयाग रमेश चौहान, नरेंद्र नगर पुनीत मित्तल,प्रतापनगर व टिहरी नवीन ठाकुर,धनौल्टी सौरभ थपलियाल,चकराता नीरू देवी, विकास नगर जोगेंद्र पुंडीर,सहसपुर विनय रौहेला,धर्मपुर और रायपुर महेंद्र भट्ट,राजपुर रोड राकेश गिरी,कैंट अजेय कुमार,मसूरी सिद्धार्थ अग्रवाल,डोईवाला व ऋषिकेश मुकेश कोहली,हरिद्वार शैलेंद्र बिष्ट,रानीपुर संदीप गोयल,ज्वालापुर मयंक गुप्ता,लक्सर विनय रोहेला,हरिद्वार ग्रामीण व खानपुर कल्पना सैनी,भगवानपुर राकेश गिरी, झबरेडा शोभाराम प्रजापति,पिरान कलियर व रुड़की आदित्य चौहान,मंगलोर जयपाल सिंह,पौड़ी चंडी प्रसाद भट्ट,श्रीनगर मीरा रतूड़ी,चौबट्टखाल सुषमा रावत,यमकेश्वर व लैंसडाउन नलिन भट्ट,कोटद्वार जयपाल सिंह है।
More Stories
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में भाजपा प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा