जिले में हो रही भारी बरसात से चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों पर भूस्खलन

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में मां चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन की चपेट में कई दुकानों के भी आने की खबर है।घटना के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चंडी देवी जाने वाले रोपवे और पैदल मार्ग पर रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले से ही उत्तराखंड में 23 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ। हरिद्वार में भी बुधवार देर रात से ही भारी बरसात का सिलसिला जारी है।

पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया, जिसके कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं। चंडी देवी के पहाड़ी क्षेत्र में बुधवार हुए भूस्खलन की जद में चार दुकानों के भी आने की खबर है हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची है।

About Author