76 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आंगनबाड़ी केंद्र सीतापुर में ध्वजारोहण किया गया। श्री चंद्रशेखर चौहान ,श्री चरणजीत सिंह पाहवा द्वारा झंडा फहराया गया । जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र के समस्त स्टाफ व पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के साथ सभी कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ध्वजारोहण के साथ भारत माता की जय के जय घोष के नारे लगाए गए ।
आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व हमारी आजादी का प्रतीक है जिसको सभी देशवासियों को मिलजुल कर मानना चाहिए तथा छोटे बच्चों को आजादी के किस्से कहानी अपने महापुरुषों का इतिहास जरूर बताने चाहिए।
कॉलोनी वासियों में श्रीमती नीतू ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमारे महापुरुषों वह आजादी के नायक का प्रतीक है जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारे देश को गुलामी की बेडियो से आजाद कराकर हमें स्वतंत्रता प्रदान की है।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी भारत माता की जय जय कार के साथ वंदे मातरम जय श्रीराम के नारे लगाए। छोटे बच्चों में अथर्व व आरव चौहान ने देशभक्ति के ऊपर बहुत अच्छा गीत प्रस्तुत किया।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा