खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हरिद्वार में 8 क्विंटल नकली पनीर पकड़ा

हरिद्वारः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर से भरे दो गाड़ियों को पकड़ा है. जिसमें करीब 8 क्विंटल मिलावटी पनीर मिला है. ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पनीर के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कानून कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कांवड़ मेले और पहाड़ी जिलों में सप्लाई करने के लिए पनीर लाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर आज सुबह करीब 4 बजे शांतिकुंज के पास अधिकारियों ने सहारनपुर जिले से आ रही दो गाड़ी को रोका और तलाशी ली. तलाशी लेने पर गाड़ियों में ड्रम रखा हुआ था. जिसमें 8 क्विंटल पनीर भरा हुआ था. डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मोबाइल टेस्टिंग वैन से पनीर की जांच की तो पनीर मिलावटी पाया गया. जिसके बाद अधिकारियों ने पनीर के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजा. वहीं, पनीर को नष्ट कर दिया गया है.

About Author