उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप कांवड़ मेले के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) वी मुरूगेशन, हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मुख्यमंत्री की ओर से हर की पैड़ी पर कावंड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।
उन्होंने बताया कि धामी ने पिछले दिनों कांवड़ मेले की समीक्षा बैठक के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने की घोषणा की थी ।अधिकारियों ने बताया कि पुष्पवर्षा के दौरान जैसे ही हेलीकॉप्टर हर की पैड़ी पर पहुंचा, कांवड़ियों के ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। राज्य सरकार के इस स्वागत से कांवड़िये भाव-विभोर नजर आए ।
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की