भगवान राम के जीवन पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के विरोध में खड़ा हुआ संत समाज

हरिद्वार : भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विवादित डायलॉग्स का मामला बढ़ता ही जा रहा है. विवाद सोशल मीडिया से निकलकर अब सड़कों पर पहुंच चुका है. फिल्म के विवादित डायलॉग्स लिखने के लिए फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर की कड़ी आलोचना की जा रही है. हरिद्वार के संत समाज ने भी फिल्म की जमकर आचोलना की है. संत समाज ने फिल्म को हिंदू धर्म के खिलाफ षड्यंत्र करार दे दिया है. साथ ही दर्शकों से फिल्म को ना देखने की अपील की है. संतों का कहना है कि इस फिल्म को हिंदू धर्म के प्रति षड्यंत्र के तहत बनाया गया है जिसे तत्काल सरकार द्वारा बैन लगाना चाहिए.

साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि हिंदू धर्म के प्रति लगातार बॉलीवुड के माध्यम से षड्यंत्र रचने का काम किया जा रहा है. इससे पहले भी कई फिल्मों में हिंदू धर्म का मजाक बनाया गया और अब हमारे भगवानों को भी बख्शा नहीं जा रहा. यह फिल्म (आदिपुरुष) बनाने वाले और कोई नहीं बल्कि हिंदू लोग हैं, जो अपने धर्म का मजाक बना रहे हैं.

About Author