आगामी कांवड़ मेले के मद्देनजर देवभूमि भैरव सेना के जिलाध्यक्ष पाहवा ने लिखा डीजीपी को पत्र

आज दिनांक 13 जून को देवभूमि भैरव सेना के जिला अध्यक्ष चरणजीत पहावा जी ने एक पत्र डीजीपी महोदय उत्तराखंड को भेजा है जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि सावन के महीने में जब कावड़ चलेगी गैर हिंदुओं को एस पी ओ ना बनाया जाए हमारे शिवभक्त अलग-अलग राज्यों से आते हैं पवित्र गंगा जी का जल लेने 200 -300 किलोमीटर दूर से गैर हिंदुओं को कावड़ के समय एसपीओ बनाया जाता है जिसका मैं विरोध करता हूं क्योंकि यह लोग गोमांस मास आदि खाकर शिव भक्तों को टच करते हुए जो हमारे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ जिससे हमारे शिव भक्तों का जल नष्ट हो जाता है यह दिखावे का भाईचारा हमें पसंद नहीं करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार आते हैं आस्था के साथ यह करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है मेरी डीजीपी महोदय से प्रार्थना है कि हरिद्वार जिले के अंदर किसी भी गैर हिंदू को कावड़ के चलते कोई भी गैर हिंदू को जिम्मेदारी ना दी जाए और दूसरा मैं यह कहना चाह रहा था कि हरिद्वार में जो मुस्लिम लोग कावड़ बनाकर भेजते हैं जिला प्रशासन उनकी एक बैठक ले और उनसे सख्त आदेश दे कि यहां पर कोई भी किसी भी प्रकार का मांस आदि का सेवन ना करें देवभूमि भैरव सेना संगठन के लोग कावड़ बेचने वालों पर समय-समय पर निगरानी रखेंगे हम अपनी धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे और जितने भी हिंदू संगठन समाजिक संगठन हरिद्वार के अंदर हैं सभी के कार्यकर्ता जिला प्रशासन का कावड़ के समय सहयोग करें कावड़ के समय शहर वासी फोर व्हीलर गाड़ियों का प्रयोग ना करें मेरी जिलाधिकारी महोदय से भी प्रार्थना है कि सावन के चलते पूरे जिले के अंदर कहीं भी मांस अंडे की बिक्री नहीं होनी चाहिए

About Author