हरिद्वार में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने साधु संतों के साथ देखी द केरला स्टोरी फिल्म

हरिद्वार: बॉलीवुड में आज कल सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का दौर चल रहा है. जिसमें पहले द कश्मीर फाइल्स और अब द केरला स्टोरी देश मे खूब चर्चा बटोर रही है. जिसे देखने के लिए पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने परिजनों के साथ सिनेमाहॉल पहुंचे. उनके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने द करेला स्टोरी देखी. अब धर्मनगरी हरिद्वार के संत भी अपने अनुयायियों के साथ द केरला स्टोरी देखने सिडकुल स्थित वेव सिनेमा पहुंच रहे हैं.

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी आज द केरला स्टोरी देखने सिडकुल स्थित वेव सिनेमा पहुंचे. फिल्म देखने के बाद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने कहा फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह हिन्दू बेटियों को ट्रैप करके धर्मातंरण करवाया जाता है. उसके बाद उन्हें आतंकवादी गतिविधियों से जोड़ा जाता है. इसलिए सभी हिन्दू भाई बहनों को यह फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए.अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने कहा हिन्दू बेटियों के साथ ऐसा केवल केरला में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हो रहा है, अगर हमें ऐसी घटनाओं से बचना है तो हम सब हिंदुओं को अपने आपसी भेदभाव भुलाकर एक होना होगा, तभी हमारी बहु-बेटियां बच सकेंगी. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने जमकर द केरला स्टोरी की तारीफ की. उन्होंने कहा फिल्में समाज का आईना होती हैं, ये फिल्म भी समाज को दिखाती है.

About Author