हरिद्वार में तेजी से बढ़ने लगा करोना का ग्राफ

देश में बढ़ते कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसका असर अब उत्तराखंड में भी देखा जा रहा है. तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या ने एक बार फिर सब को हैरान कर दिया है.वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या से अधिकारियों के होश उड़ा दिए है. हरिद्वार जिले में कोरोना के 32 मरीज सामने आये हैं जिसमें 3 मरीज मेला अस्पताल में भर्ती हैं और जिनका इलाज किया जा रहा है. इसी के साथ सीएमओ ने लोगों से अपील है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु होने वाली है. ऐसे में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां भी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरिद्वार के बॉर्डर पर कोरोना की जांच की जा रही है. विभाग द्वारा हरिद्वार की जनता और आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें. साथ ही ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. अगर किसी को खांसी जुकाम, बुखार जैसी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई ले.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी खुद इस बात को मान रहे हैं कि कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. पूरे जिले में 32 एक्टिव केस है जिसमें से 3 मरीज मेला अस्पताल में एक मरीज गुरुग्राम हॉस्पिटल के ICU में और एक ऋषिकेश के एम्स में भर्ती है. वायरल सीजन में केस बढ़ने के चांस ज्यादा होते है. सीएमओ हरिद्वार ने जनता से अपील की है कि बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. 65 साल से ऊपर की महिलाएं, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को दूरी बनाए रखनी चाहिए.

About Author