रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के पास से स्मैक व एक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से पुलिस को आरोपित पंकज कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी रावली महदूद सिडकुल द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जेकेटी बॉर्डर, कृपाल नगर एवं रामधाम के इलाकों में सक्रिय रूप से नशे की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी। आरोपित मासूम लड़कों का अपना शिकार बनाकर जेकेटी बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों एवं रिक्शा चालकों को पुलिस की आवाजाही की सूचना देने के लिए 300 प्रतिदिन भुगतान करता था। कई कोशिश करने के पश्चात पुलिस टीम ने इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड पंकज को दबोचा लिया। नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पुलिस कुण्डली तैयार करने का काम कर रही है।
पुलिस ने आरोपित के पास से करीब ढ़ाई लाख रुपये मूल्य की 25.10 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रिक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी