उत्तराखंड में अब सफर करना महंगा होने जा रहा है। उत्तराखंड रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को महंगा का जोर का झटका बहुत ही धीरे से लगा है। हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड में कई शहरों के बीच सफर करने के लिए बस यात्रियों को अब अधिक रुपये चुकाने होंगे।कई रूटों पर किराये की नई दरें 01 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
टोल टैक्स बढ़ने का असर किराये पर भी पड़ेगा। किराये में पांच से 12 रुपये की तक बढ़ोतरी हो सकती है। किराया सिर्फ उन्हीं रूटों पर बढ़ेगा, जिन पर टोल प्लाजा लगे हैं। बाकी रूटों पर किराया यथावत रहेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के पास करीब 1300 बसों का बेड़ा है। इसमें 90 फीसदी बसें ऐसी हैं, जो रोज टोल प्लाजा से आवाजाही करती हैं।
देहरादून से हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ ही पहाड़ों में जाने वाली रोडवेज की दैनिक बस सेवाओं का किराया भी बढ़ेगा। सभी बसें लच्छीवाला टोल प्लाजा से आवाजाही करती हैं। नई टैक्स दरों के मुताबिक, एक अप्रैल से इस प्लाजा पर टोल टैक्स में साढ़े छह फीसदी तक का इजाफा होगा। रोडवेज बसों को अभी तक 165 रुपये टैक्स देना पड़ता था, जो अब 170 रुपये हो जाएगा।
राहत की बात यह है कि हिमाचल-चंडीगढ़ रूट की बसों का किराया नहीं बढ़ेगा। इस रूट पर टोल प्लाजा नहीं है। इसके चलते इस रूट पर बसों का किराया यथावत रहेगा।उत्तराखंड में एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ना है। टैक्स में वृद्धि के हिसाब से बसों के लिए किराया तय होगा। किराये में पांच से 12 रुपये तक इजाफा हो सकता है। कुछ रूटों पर किराये में बदलाव नहीं होगा।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा