मौसम के बदले मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता दिख रहा है. बारिश के बाद मौसम सर्द होने की वजह से लोग वायरल इंफेक्शन से पीड़ित होने लगे हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ गये हैं जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन का कहना है कि ऐसे में इन्फ्लूएंजा का खतरा बढ़ने की संभावना भी है.
हरिद्वार में लगातार बारिश के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आया है. इसके बाद सबसे ज्यादा लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायतें मिल रही हैं. जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन ने बताया कि बारिश के बाद अचानक ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा वायरल होता है. उन्होंने बताया कि तीन दिनों में इस प्रकार के मरीजों की संख्या में अच्छा खासा उछाल आया है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेन जंगपांगी ने बताया कि बच्चों में भी इस प्रकार की शिकायत काफी देखने को मिल रही है.
More Stories
हरिद्वार में भीषण गर्मी का कहर जारी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
कड़ाके की ठंड के साथ धर्मनगरी में भी छाया घना कोहरा