रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को 11 लाख कीमत की 103.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था और महंगे दामों में कलियर क्षेत्र में बेचता था. आरोपी युवक लंबे समय से इस कारोबार में जुड़ा है और इसने इस कमाई से काफी संपत्ति अर्जित की है. वहीं आरोपी कई लोगों को अपने साथ इस कारोबार से जोड़ा हुआ है. पुलिस को आरोपी के पास से स्मैक के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और करीब साढ़े छह हजार रुपये बरामद हुए हैं. मामले का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वपन्न किशोर सिंह ने किया.
हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस टीम ने करीब 11 लाख की 103.35 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम, निवासी ग्राम कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है.एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सद्दाम पिछले काफी समय से नशे के धंधे में लिप्त था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक रईस नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया था. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली और उनकी टीम की तारीफ की
More Stories
शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया