हरिद्वार में खाली रह गई 457 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। तीन दिसंबर को मतदान और पांच दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के डेढ़ साल बाद सितंबर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए।अक्तूबर में ग्राम पंचायतों का गठन करने के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधानों को भी शपथ दिला दी गई थी, लेकिन जनपद की 318 ग्राम पंचायतों में से 29 ऐसी हैं, जिनमें पंचायतों के गठन के लिए जरूरी दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया। इसकी वजह से चुने गए ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके।
अब ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिसमें पंचायतों में खाली पड़े ग्राम पंचायतों सदस्यों समेत अन्यों का विवरण ब्लॉक मुख्यालयों से पंचस्थानी चुनाव कार्यालय की ओर से तत्काल प्रभाव से मांग लिया गया है। शासन की ओर से जारी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसमें 21 और 22 नवंबर को नामांकन पत्र जमा कराने के बाद तीन दिसंबर को चुनाव और पांच दिसंबर को मतगणना कराने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
जनपद के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों से पंचायतों में खाली रह गए पदों का विवरण मांग लिया गया है। सूचनाएं आने पर संबंधित पदों पर उपचुनाव कराकर उन पर जनप्रतिनिधियों का चयन करा दिया जाएगा।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया