हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां वे अपने गुरु जगतगुरु राज राजेश्वरानंद से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा संत समाज हमेशा से ही समाज को मार्ग दर्शन देने का कार्य करता रहा है. हम भी साधु संतों के आशीर्वाद से और उनके मार्गदर्शन से समाज की भलाई चाहे वे धर्म के प्रति हो या फिर समाज के प्रति उनकी राय लेते रहते हैं.
वहीं, पुष्कर सिंह धामी के गुरु राज राजेश्वरानंद ने बताया उनके द्वारा पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में एक तीर्थाटन विभाग बनाने की मांग की गई है. स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा पर्यटन विभाग के साथ यदि उत्तराखंड जो देवभूमि है इसमें तीर्थाटन विभाग भी होगा तो उत्तराखंड के लिए यह बहुत अच्छा होगा. इस विभाग में तीर्थ की मर्यादाओं और तीर्थ से जुड़े सभी कार्य किए जाएंगे.
पंचायत चुनाव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही जिला पंचायत चुनाव में हरिद्वार को नए सदस्य देखने को मिलेंगे. जिला पंचायत चुनाव के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. जिसके लिए हमने सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं. तय समय के अनुसार जिला पंचायत चुनाव होगा.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया