मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु रविवार को हरिद्वार का औचक भ्रमण करते हुए डामकोठी पहुंचे। जहां जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्य सचिव लोक सेवा आयोग कार्यालय के परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन तथा लोक सेवा आयोग परिसर स्थित अन्य ब्लॉकों का निरीक्षण किया।परीक्षा के दिनों में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर काउंटर बनाने के दिशा निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने लोक सेवा आयोग भवन में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार तथा लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
More Stories
हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने भीमगोडा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने अलीपुर बहादराबाद में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पुनरुद्धार केंद्र का लोकार्पण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ड्रेनेज मास्टर प्लान के संबंध में बैठेक हुई