फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को कांवड़ यात्रा सकुशल कराने की जिम्मेदारी सौंप दी है। बुधवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने हरकी पैड़ी से लेकर मेला क्षेत्र व हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर चिड़ियापुर तक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व कांवड़ियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। वहीं कांवड़ मेले के तहत नगर कोतवाली में दो इंस्पेक्टर, पांच एसआई, चार महिला एसआई, 20 एचसीपी व हेडकांस्टेबल, 40 कांस्टेबल, 15 महिला आरक्षी व एटीआई की तैनाती की गई है। इसके साथ ही श्यामपुर थाने में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पांच एसआई, हेड कांस्टेबल 14, 50 कांस्टेबल, 30 महिला आरक्षी व पीएसी की दो प्लाटून तैनात की गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए फोर्स उपलब्ध करा दी गई है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।

More Stories
लक्सर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अल्टो कार खड़े डंपर में घुसी
जिलाधिकारी ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल किये
ज्वालापुर क्षेत्र में देर रात टायर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हुआ