उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम भले ही 10 मार्च को आने हैं लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है.हरीश रावत ने कहा कि 48 सीट जीतकर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है लेकिन कांग्रेस के अंदर सीएम चेहरे को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने देखने को आ रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश हरीश रावत ने सीएम चेहरे पर बोलते हुए कहा कि यहां हाईकमान तय करेगा कि किसको सीएम का चेहरा बनाना है. उसको लेकर सोनिया गांधी से बात भी की जाएगी. कांग्रेस उनसे ही आग्रह करेगी कि हमारा मुख्यमंत्री दीजिए.
वहीं, हरीश रावत द्वारा सम्मान के साथ विदाई की जाने की पोस्ट पर बोलते हुए कहा कि सम्मान यह है कि हरिद्वार की जनता अगर मेरी बेटी को जिता देती हैं और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से 14 विधानसभाओं की सीट कांग्रेस के झोली में आती है तो इससे बड़ा सम्मान मेरे लिए और क्या होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर इन दिनों जिस तरह से गुटबाजी सामने आ रही हैं, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि जो 2016 में जो बीजेपी ने महा पाप किया था वह 2022 छोड़िए 2027 में भी देखने को मिलेगा.
More Stories
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की