मॉडल कॉलोनी क्षेत्र के उपभोक्ता 24 घंटे से पानी को तरस रहे हैं। उधर, जल संस्थान का कहना है कि अन्य जगह की पाइप लाइन को ठीक करने के लिए आपूर्ति बंद की गई है।
मॉडल कॉलोनी क्षेत्र में नई सड़कों को डालने के लिए पुरानी को सड़कों को जेसीबी से उखाड़ा जा रहा है।इस दौरान पेयजल लाइनें भी टूट रही हैं। ऐसे में कॉलोनी में पेयजल की सप्लाई सोमवार शाम सात बजे से ठप पड़ी हुई है। मंगलवार को भी पूरे दिन पेयजल आपूर्ति नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे उपभोक्ताओं को अन्य स्थानों से किसी तरह पानी की व्यवस्था करनी पड़ी।
कॉलोनी के नीरज, संजय, राजन, मधु आदि का कहना है सोमवार शाम और मंगलवार सुबह आपूर्ति नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन लोगों ने बताया कि जलसंस्थान के अधिकारियों को फोन पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उधर, जल संस्थान की जूनियर इंजीनियर अंशु बिष्ट ने बताया कि गोविंदपुरी में पेयजल लाइन टूटी हुई है। उसे ठीक करने के लिए पेजयल आपूर्ति बंद की गई है। जैसे ही वह ठीक होगी पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया