धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने देहरादून के एक युवक की शिकायत पर जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि नदीम कुरैशी निवासी धामावाला देहरादून ने एसएसपी देहरादून को शिकायत की थी। आरोप था कि जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने पिछले साल नवंबर माह में हरिद्वार के प्रेस क्लब सभागार में अपनी पुस्तक का विमोचन करते हुए धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोप है कि उनकी टिप्पणी से धर्म विशेष के आमजन की भावनाएं आहत हुई है।
एसएसपी देहरादून कार्यालय से शिकायत यहां भेज दी गई थी, जिसके बाद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने, विवादित पुस्तक के विमोचन के मामले में गिरफ्तार जितेंद्र नारायण त्यागी हरिद्वार जेल में बंद है।
More Stories
बहादराबाद पुलिस ने 11 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाए
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली