देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान हरीश रावत लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.इनमें सबसे बड़ा ऐलान यह रहा कि 2022 चुनाव के बाद अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो हरिद्वार में हेट स्पीच मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पिछले दिनों हरिद्वार में धर्म संसद के आयोजन से जुड़े वो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें एक समुदाय के प्रति हेट स्पीच दिए गए थे. इस मामले में बड़ी अदालतों के दखल के बाद यति नरसिंहानंद और जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिज़वी जैसे कुछ लोगों की गिरफ्तारी पिछले दिनों हुई है, लेकिन आरोप यही लग रहे हैं कि कार्रवाई की रफ्तार बहुत सुस्त है. इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए हरीश रावत ने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस के सरकार बनाते ही कड़ा एक्शन लिया जाएगा. यही नहीं, रावत ने कांग्रेस में कलह से इनकार करते हुए दावा किया कि कांग्रेस उत्तराखंड चुनाव में जीत दर्ज करने जा रही है.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया