हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद हरिद्वार के छात्रावास में 91 छात्राओं की व जूना अखाड़ा में 09 संतो के कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद परिसर व जूना अखाड़ा के एक ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
शनिवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने नर्सिंग कॉलेज और जूना अखाड़े में बनाये गए कंटेनमेंट जॉन का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए हैं। पूरण सिंह राणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को उक्त कंटेनमेंट जोन में आवश्यक चिकित्सकीय निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य को उक्त कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं यथा सब्जी, फल, दूध, घरेलू गैस, रसद आदि की व्यवस्था किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। उक्त कंटेनमेंट ज़ोन में आई समस्त कोरोना पॉजिटिव छात्राएं एसिंप्टोमेटिक हैं, एसडीएम ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया