हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, इस दौरान सीएम धामी ज्वालापुर विधानसभा का दौरा भी करेंगे और मानुबास गांव में किसान मेले का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं, सीएम धामी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राठौर ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे की जानकारी दी उन्होंने बताया कि मानुबास गांव में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले के उद्धघाटन समारोह में मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियालए प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही ग्रामीण क्षेत्र में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। सीएम धामी के सामने क्षेत्र की समस्याओं को रखा जाएगा। साथ ही उनका समाधान भी कराया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी घोषणाओं में नही बल्कि कार्य में विश्वास रखती है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा