जनपद के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कल यानी पांच नवंबर से हरिद्वार से गंगनहर में गंगाजल छोड़ दिया जाएगा। आठ नवंबर तक पानी मुरादनगर तक पहुंच जाएगा।वहीं बृहस्पतिवार को दीवाली पर लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। दीवाली पर जलकल विभाग की तरफ से दिन में एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। दीवाली पर पानी नहीं मिलने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।
गंदा पानी बना जी का जंजाल: गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने पर नगर निगम द्वारा एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। सूर्यनगर, वसुंधरा, वैशाली, शालीमार गार्डन में कई इलाकों में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। लोग इस पानी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पानी से बदबू आती है। सूर्यनगर ए ब्लाक के देवेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकलता। जलकल विभाग की पेयजल लाइन जगह-जगह से लीक है। लोगों के घर तक जाने से पहले ही पानी सड़क पर बर्बाद हो जाता है। लोग पानी बर्बाद होने का विरोध कर रहे हैं।
More Stories
सांसद खेल महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर हरिद्वार सांसद की अध्यक्षता में बैठक हुई
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में अर्धकुंभ शाही स्नान की तिथियां घोषित की
मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए