भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सहकारिता व गृहमंत्री अमित शाह की 30 अक्तूबर को देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में एक बड़ी जनसभा होगी। पार्टी ने शाह की जनसभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है। भाजपा बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर अपने पक्ष में चुनावी वातावरण बनाने का मंसूबा पाले हुए है। शाह की रैली के जरिये भाजपा चुनाव अभियान का आगाज करेगी।
चुनावी जनसभा को भव्य बनाने के लिए बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में एक तैयारी बैठक हुई। बैठक में देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों की संगठन इकाइयों और पार्टी पार्षदों को बुलाया गया था। बैठक में सभी वार्ड नेताओं को भीड़ जुटाने के लक्ष्य दिए गए।
हर वार्ड से 1000 लोग जनसभा में लाने का टारगेट तय किया गया। कैंट एरिया 12 वार्डों से भी एक-एक हजार लोगों को जनसभा में लाया जाएगा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पार्टी ने शाह की रैली में तय लक्ष्य के अनुरूप भीड़ जुटाने के लिए शहर विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश संगठन के 48 पदाधिकारियों के अलावा मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार में दायित्वधारी रहे नेताओं को भी वार्डों में जाकर तैयारी बैठक करने के निर्देश दे दिए गए हैं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने अलग से विधायकों की बैठक में तैयारी के निर्देश दिए।
17 ग्रामीण मंडलों के लिए 100 बसें
17 ग्रामीण मंडलों से भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने 100 बसों का इंतजाम किया है। नगर निगम के वार्डों में छोटे वाहनों से भीड़ रैली स्थल तक लाई जाएगी।
तैयारी बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जनसभा में लाए जाने वाले लोगों की संख्या के लक्ष्य दिए गए हैं। अमित शाह जी की जनसभा भव्य होगी। इस जनसभा के जरिये पार्टी अपने चुनाव अभियान का आगाज करेगी। घसियारी योजना का शुभारंभ और और कोर कमेटी की बैठक के बाद शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।
More Stories
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की