
राज्य में हिंसक घटनाओं के अंदेशे एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 1 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए रासुका लगा दी गई है।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को 1 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि के लिए धारा 3 की उपधारा 2 द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करने के लिए सशक्त किया है। बर्धन ने अपने आदेश में पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई घटनाओं के प्रतिक्रिया स्वरूप राज्य के कई इलाकों में घटी घटनाएं होने का जिक्र किया है ।
बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। शासन द्वारा जारी एक आदेश में भी प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका जताई गई थी।


More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया